What is SEO

What is seo, SEO क्या होता है, ? ये कितने प्रकार से किया जाता है, इससे कैसे कर सकते हैं आकर्षक कमाई

What is SEO ? डिजिटल मार्केटिंग में एसईओ (SEO) का फुल फॉर्म ‘Search Engine Optimization‘ होता है,जिसका हिन्दी में मतलब ‘सर्च इंजन अनुकूलन‘ है यानी अपने कॉन्टेंट को Google जैसे सर्च इंजन के लिए अनुकूल बनाना। एक वेबसाइट में किसी भी सर्च इंजन से अधिक से अधिक ट्रॉफिक लाने के लिए वेबसाइट के कॉटेंट को ऑप्टिमाइट करना होता है, जिससे Google search engine से free व unique, traffic लाया जा सके। यह दो तरह से किया जाता है। On-page SEO व Off – page SEO.

What is seo

SEO का विस्तार  

आज की दुनिया में ऑनलाइन बिजनेस का अधिक स्कोप है लगभग हर चीज इंटरनेट पर उपलब्ध है। ऐसे में यदि आपको अपना ऑनलाइन बिजनेस चलाना है तो आपके पास अपनी वेबसाइट का होना बहुत जरूरी है। हालांकि केवल वेबसाइट का होना ही काफी नहीं है, जब तक आपकी वेबसाइट की गूगल में अच्छी रैंक नहीं होगी तब तक आपकी वेबसाइट पर विजिटर्स नहीं आयेंगे और आप अच्छा बिज़नेस नहीं करने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। 

इसलिए गूगल में अपनी वेबसाइट को अच्छी पोजिशन पर रैंक करने के लिए हमें SEO की जरूरत पड़ती है। इसे सीखने या इसके बारे में किसी भी तरह अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी देश के जाने – माने लर्निंग प्लेटफार्म सफलता डॉट कॉम ने बहुत ही कम फीस में Advance Digital Marketing Course का खास कोर्स डिजाइन किया है। इस कोर्स में उम्मीदवारों को SEO, SEM जैसी सभी चीजें सिखाई जाती हैं।

एक वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है SEO

डिजिटल मार्केटिंग में एसईओ (SEO) का फुल फॉर्म ‘Search Engine Optimization‘ होता है,जिसका हिन्दी में मतलब ‘सर्च इंजन अनुकूलन‘ है यानी अपने कॉन्टेंट को Google जैसे सर्च इंजन के लिए अनुकूल बनाना। एक वेबसाइट में किसी भी सर्च इंजन से अधिक से अधिक ट्रॉफिक लाने के लिए वेबसाइट के कॉटेंट को ऑप्टिमाइट करना होता है, जिससे Google search engine से free व unique, traffic लाया जा सके। यह दो तरह से किया जाता है। On-page SEO व Off – page SEO.

 

आज की दुनिया में ऑनलाइन बिजनेस का अधिक स्कोप है लगभग हर चीज इंटरनेट पर उपलब्ध है। ऐसे में यदि आपको अपना ऑनलाइन बिजनेस चलाना है तो आपके पास डिजिटल स्किल्स का होना बहुत जरूरी है |

ऐसे समझें क्या होती है Digital Marketing 

वर्तमान समय में प्रोफेशनल कोर्सेस में डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। इसका सीधा कारण आने वाले भविष्य में इस क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं होंगी। डिजिटल मार्केटिंग के जरिए आज के समय में जितनी तेजी के साथ सेवाओं और उत्पादों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सकता है उतना किसी अन्य माध्यम में संभव नहीं है। अगर आप भी इस सेक्टर में अपना करियर बनाने चाहते है लेकिन आपके दिमाग में इसे लेकर कई तरह के डाउबटस हैं तो ऐसे में आपको सफलता डॉट कॉम द्वारा आयोजित किए जा रहे डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को अवश्य ज्वॉइन कर लेना चाहिए। इस सेशन में दिल्ली के डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट प्रदीप मिश्रा से सीधे जुड़ने का मौका मिलेगा जहां डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ा कोई भी सवाल पूछ सकेंगे।

(SEO) स्पेशलिस्ट बनकर लाखों कमाने का है मौका

वेबसाइट और एप के लिए एसईओ टर्म आजकल काफी चलन में है। सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में बहुत डिमांडिंग स्किल है। जब ग्राहक उत्पाद के बारे में सर्च इंजन्स पर कुछ भी पूछते हैं तो जो भी कंटेंट रिजल्ट में दिखता है वह एसईओ के जरिए ही टॉप रिजल्ट में आता है। 2022 में हुई एक अहरेफ स्टडी में सामने आया है कि वेबसाइट्स पर आने वाले 90.6 प्रतिशत कंटेंट पर कोई ऑर्गेनिक ट्रैफिक गूगल से नहीं आता है। यहां आप साधारणत: समझ सकते हैं कि ग्राहकों द्वारा सर्च इंजन पर ढूंढ़े जा रहे उत्पाद और क्वेरीज के आधार पर जो स्टोरीज सर्च रिजल्ट में आती हैं उनपर ग्राहकों के पहुंचने पर लीड जनरेट होती है। SEO के जरिए इसका रिजल्ट बेहतर किया जा सकता है।

7 ways to earn money using chatgpt

कई बार बहुत अच्छी लिखी गई स्टोरी भी सर्च में नहीं आती। ऐसे में कंपनियां एसईओ एक्सपर्ट का सहारा लेती हैं। दरअसल आज के समय में एसईओ एक्सपर्ट होने से आप आकर्षक पैकेज की जॉब आसानी से हासिल कर सकते हैं। अगर आप भी एसईओ एक्सपर्ट्स बनकर अपना करिअर बनाना चाहते हैं तो आप किसी भी किसी कम्पनी का बेसिक डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद ले सकते हैं।

What is SEO , SEO क्या है ? उम्मीद है आप को अच्छे से समझ आ गया होगा हम Digital marketing or Technology से जुड़े Blog Apni Website Digital Pustak Par डालते रहते हैं तो आप हम से जुड़े रहे
यदि आप को कैसी प्रकार की जानकारी समझ में नही आ रही है तो हम से Instagram जुड़ सकते हैं

5 Replies to “What is SEO”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *