Sri Lanka Cricket Suspended : वर्ल्ड कप के बीच ICC का बड़ा एक्शन, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को किया सस्पेंड
Sri Lanka Cricket Suspended भारत में इस समय क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है. इसी बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सख्त कदम उठाते हुए श्रीलंकाई क्रिकेट (SLC) को सस्पेंड कर दिया है. आईसीसी का यह फैसला श्रीलंकाई संसद की तरफ से गुरुवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित करने के बाद आया है.

Sri Lanka ko ICC ne bahar kyo Kiya : Sri Lanka Cricket Suspended
प्रस्ताव में श्रीलंका क्रिकेट को बर्खास्त करने की मांग की गई थी, जिसका सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों, दोनों ने समर्थन किया था. आईसीसी इस निष्कर्ष पर पहुंची कि श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है. उसे अपने सभी मामलों को स्वायत्त रूप से मैनेज करने की जरूरत है.
जानिए 👉👉Chat GPT से पैसे कैसे कमाए? क्या है और इन्हें कैसे करें?
श्रीलंका क्रिकेट को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि शासन, विनियमन और/या प्रशासन में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं हो. जब तक आईसीसी श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड पर से प्रतिबंध नहीं हटाता, श्रीलंका किसी भी ICC इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाएगा. वैसे अच्छी बात यह है कि आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम के सारे मुकाबले खत्म होने के बाद ये एक्शन लिया है, ऐसे में World Cup 2023 ki Teem के शेड्यूल पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
Sri Lanka Cricket Suspended
BCCI में भी तो अध्यक्ष का चुनाव से पहले भारत के गृहमंत्री शा जी मीटिंग करते है इस बार गांगुली नहीं बिन्नी बनेंगे अध्यक्ष, क्या ये उल्लंघन नहीं है ? @ICC सही बात है यदि आपसे कोई कमजोर है तो उसको दबाव उसी का शिकार हुई श्रीलंका
आई होप यह वाला पार्ट आपको क्लियर हो गया है। यह जानकारी Sri Lanka Cricket Suspended आपके लिए उपयोगी थी। हमारी अन्य पोस्ट्स को भी जरूर पढ़ें और हमेशा अपडेट रहने के लिए हमारी साइट को सब्सक्राइब करें। धन्यवाद!
One Reply to “Sri Lanka Cricket Suspended”