Social Media Marketing kya hai

Social Media Marketing kya hai और क्या है फायदे?

क्या आप जानते है, सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है (Social Media Marketing kya hai) अगर नहीं तो कोई बात नहीं क्योकिं आज हम Social Media Marketing के बारे में ही जानेगे। Social Media वर्तमान समय में हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुका है।

Social Media Marketing kya hai

जब से इन्टरनेट अस्तित्व में आया और चीजें डिजिटल होते गयी तो Marketing करना और भी आसान हो गया. इसका एक सबसे बड़ा कारण सोशल मीडिया है जहाँ पर लोग घंटों समय बिताते हैं और अपने पसंद की चीजें देखते हैं. कंपनियां आसानी से लोगों के सोशल मीडिया प्रोफाइल में पहुंचकर अपने प्रोडक्ट के बारे में उन्हें बताती है.

सोशल मीडिया के द्वारा बिज़नस को प्रमोट करने के लिए जरूरत होती है सोशल मीडिया मार्केटिंग की, जिसके द्वारा कंपनियां सोशल मीडिया पर अपने Targeted audience तक पहुँच सकती हैं. अगर SMM सही Strategy और प्लान के तहत की जाये तो यह बहुत ही Powerful मार्केटिंग है. सोशल मीडिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक पढना जारी रखें.

तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं Social Media Marketing kya hai? विस्तार से.

👉👉 डिजिटल मार्केटिंग क्या है

social media marketing kya hai सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है?

सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रोडक्ट और/ या सर्विस को प्रमोट करना और अपनी टारगेट ऑडियंस से जुड़ना, अपने बिज़नेस पर ट्रैफिक लाने की प्रोसेस को social media marketing kya hai  कहते हैं। इसके अंतर्गत अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर टॉप लेवल कंटेंट पब्लिश करना, अपने फॉलोवर्स को सुनना और उनके साथ एंगेज करना, अपने पोस्ट्स के रिजल्ट्स – रीच एनालाइज़ करना और सोशल मीडिया एडवरटाइजिंग करना।

सोशल मीडिया मार्केटिंग क्यों है ज़रूरी?

सोशल मीडिया मार्केटिंग आज के समय की ज़रूरत बन चुकी है। आज का युवा वर्ग लगातार सोशल मीडिया से जुड़ा रहता है। युवाओं की परचेज़िंग पावर बहुत है और इसके ज़रिये अच्छी कमाई की जा सकती है। social media marketing kya hai   इन कारणों की वजह से ज़रूरी है –

सोशल मीडिया मार्केटिंग के प्लेटफ़ॉर्म

आज मार्केट में ढेर सारे social media platforms मौजूद हैं, जहाँ आप अपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट कर सकते हैं. यहाँ हमने आपको कुछ लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बताया है, आप इनमें से अपने बिज़नस के लिए सबसे Best social media platforms को सेलेक्ट कर सकते हैं.

1 – Facebook (फेसबुक)

फेसबुक दुनिया में इस्तेमाल होने वाला सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है, जहाँ पर पूरी दुनिया भर के 2.85 बिलियन यूजर मौजूद हैं. फेसबुक का इस्तेमाल लगभग हर एक केटेगरी और आयु के लोग करते हैं, इसलिए आप Facebook पर किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं.

2 – Instagram (इन्स्टाग्राम)

 Instagram भी फेसबुक का ही एक प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल आप अपने बिज़नस के Awareness के लिए कर सकते हैं. आप इन्स्टाग्राम पर फ्री में ऑर्गनिक Method से अपने बिज़नस को प्रमोट कर सकते हैं या फिर फेसबुक के द्वारा इन्स्टाग्राम पर Ad run कर सकते हैं.

3 – YouTube (यूट्यूब)

YouTube एक विडियो शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसे कि गूगल के द्वारा संचालित किया जाता है. आप YouTube पर अपने बिज़नस के लिए एक चैनल बना सकते हैं और नियमित रूप से विडियो अपलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप गूगल के द्वारा YouTube पर अपने बिज़नस के लिए विज्ञापन चला सकते हैं.

 

4 – Twitter (ट्विटर) 

Twitter भी एक पावरफुल सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। twitter इंस्टेंट फ़ास्ट अपडेट्स के लिए जाना जाता है। इसके ज़रिये सोशल मीडिया मार्केटिंग की जाती है।

5 – LinkedIn (लिंक्डइन)

LinkedIn दुनिया का सबसे बड़ा प्रोफेशनल नेटवर्क है, जिसे बड़े रूप से Business community के लिए डिज़ाइन किया गया है, इसका मुख्य काम उन लोगों को संपर्क में लाना है जो काम के तालमेल और नए पेशेवर या व्यावसायिक अवसरों की तलाश में हैं। इसमें आप पेड एड्स भी चला सकते हैं। 

6 – Pinterest पिंटरेस्ट 

यह इमेज शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म के नाम से जाना जाता है। इसके ज़रिये आप इमेज, वीडियो शेयर कर सकते हैं। यह भी Paid ads का ऑप्शन देता है। 

कैसे सोशल मीडिया मार्केटिंग आपके Marketing Goals को हासिल करने में आपकी मदद करती है

Social media marketing से आप अपने बहुत से Marketing Goals को achieve कर सकते हैं जो की कुछ इसप्रकार हैं :

  • इससे आपकी Website traffic बढ़ सकती है
  • इससे आप दूसरों के साथ बातचीत कर अपने relation को और मजबूत कर सकते हैं
  • इससे आपकी Brand Awareness बढ़ सकती है और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके बारे में जानेंगे
  • इससे आपकी एक अलग Brand identity बनेगी और एक positive brand association
  • इससे आप अपने Audience के साथ बेहतर interact कर सकते हैं जो की आपके Brand value के लिए अच्छा है

जितना ज्यादा और बड़ा आप अपने audience के साथ engaged रहेंगे Social Media Network में उतनी आसानी से आप अपने Marketing goals को achieve कर सकते हैं।

Best Social Media Marketing Tips

क्या आप Social Media Marketing kya hai  के लिए तैयार हैं? तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे बेहतरीन tips जो की आगे चलकर आपके बहुत काम आने वाले हैं।

  1. Social Media Content Planning

जैसे की मैंने पहले भी कहा है की एक Social Media Content Planning की जरुरत बहुत ही ज्यादा जरूरी है. जैसे की Keyword Research और Competitive Research से हमें ऐसे बहुत से ideas मिल जायेंगे जो की हमारे audience को बहुत पसंद आयेंगे

  1. Great Social Content

दुसरे Online Marketing के पहलुओं जैसे ही Social Media में आपके Content की demand सबसे ज्यादा है. इसलिए ये हमेशा ध्यान दीजिये की आपको निरंतर अच्छे contents के साथ बेहतर images, videos, info-graphics का भी इस्तमाल करना है जो की आपके contents को और भी ज्यादा आकर्षक बनायेंगी।

  1. Consistent Brand Image

Social Media की मदद से आप अपने Brand image को चारों तरफ फैला सकते हैं. लेकिन यहाँ ध्यान देने वाली ये बात है की आपको अपने Brand के unique image के साथ हमेशा से जुड़ा रहना है जिससे की लोगों का आपके ऊपर trust आएगा।

  1. Social Media for Content Promotion

Social media marketing एक बहुत ही बेहतरीन माध्यम है अपने best Site, blogs के contents को readers तक पहुँचाना. एक बार आपके अच्छे followers बन गए तब आप उन्हें अपने सारे नए contents के साथ परिचित करा सकते हो. जिससे की धीरे धीरे आपके और भी ज्यादा Followers बनाना चालू हो जायेंगे।

जानिए Chat GPT से पैसे कैसे कमाए? क्या है और इन्हें कैसे करें?

  1. Sharing Curated Links

Social media का इस्तमाल अपने marketing के लिए करना बहुत ही अच्छी बात है. जिससे की आपके यहाँ slowly बहुत सारे Followers आयेंगे. अगर आपको लगे की कुछ अच्छे information के links को आपके followers पसंद करेंगे तो जाहिर सी बात है की आपको उनके links को जरुर share करना चाहिए. इससे हो सकता है की बदले में वो भी आपके Posts को Share करें।

  1. Tracking Competitors

हमेशा से अपने competitors के प्रत्येक move को ध्यान से analyse करना चाहिए इससे आपको बेहतर data मिलेंगे जैसे की Keyword research और दूसरी Social media Marketing insight. यदि आपके Competitors कुछ ऐसा techniques का इस्तमाल कर रहे हैं जो की उनके लिए फायेदेमंद है तो आपको भी उनका इस्तमाल करना चाहिए. लेकिन आपको उनसे बेहतर करना पड़ेगा नहीं तो आपको आपके जरुरत की result नहीं मिलेगी।

तो आज किस Blog में हमने जाना की एफिलिएट मार्केटिंग से आप कैसे पैसे कमा सकते हैं वह भी बिना वेबसाइट की (Social Media Marketing kya hai) मुझे लगता है इस Blog  को अगर आपने पूरा पढ़ लिया होगा तो आपके इस सवाल का जवाब आपको जरूर मिल गया होगा

इस आर्टिकल से अगर आपको थोड़ा सा भी मदद मिला हो या फिर इससे थोड़ी सी भी Earning हुई हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर से बताएं और अगर आपको कोई भी सजेशन है तो वह भी हमें जरूर बताएं.

जानिए Chat GPT से पैसे कैसे कमाए? क्या है और इन्हें कैसे करें?

3 Replies to “Social Media Marketing kya hai”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *