Instagram पर हर महीने होगी लाखों की कमाई, बस हर रोज देना पड़ेगा एक घंटे से कम समय!
Instagram से कमाई करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसकी मदद से आप आसानी से मोटी कमाई कर सकते हैं। यानी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके भी आपकी जेब भर सकती है। आपको आज ही कुछ बदलाव करने होंगे और इंस्टाग्राम यूज करने के तरीके में भी बदलाव करना होगा।

क्या आप जानते है @Cristiano Ronaldo अपनी हर एक इंस्टाग्राम पोस्ट से लगभग ₹19 करोड़ ($2.8 Million) कमाते है, और @virat.kohli अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट से करीब 8 से 9 करोड़ रुपये कमाते है| हाँ आप बिल्कुल सही पढ़ रहे है और Instagram monetization चाहे तो इसे Google पर Verify भी कर सकते है|
पर सवाल यह है की कौन उन्हे इतना पैसा देता है और क्यों देता है| साथ ही क्या एक आम आदमी Instagram से पैसे कमा सकता है – अगर हाँ तो उसके क्या तरीकें है और कितनी लिमिट है|
इतना ज्यादा यूजर बेस होने के कारण ही ब्रांड और बिजनेसेस अपने प्रोडक्ट को यहाँ प्रमोट करते है| Promotion के लिए वे छोटे से लेकर बड़े बड़े Actor, Sportsmen और Influencer को अप्परोंच करते है और उनसे Insta Post या Story के माध्यम से अपने ब्रांड की मार्केटिंग करवाते है| जिसके लिए वे उन लोगों को एक फिक्स्ट या तय की गई कीमत चुकाते है और ऐसे ही लोग Instagram से पैसे कमाते है|
इस पोस्ट मे हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे की Instagram Se Paise Kaise Kamaye और मैं आपको गारंटी देता हूँ की अगर इस पोस्ट मे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल करते है तो आप कुछ ही महीनों मे 20,000 से 25,000 कमाई शुरू कर सकते है|
Professional Account- How to Earn Money From Instagram in Hindi Instagram se paise kaise kamaye
प्रोफेशनल अकाउंट होने पर भी आपकी मोटी कमाई हो सकती है। लेकिन ये अकाउंट तभी आपको फायदा पहुंचा सकता है जब आप इस पर लगातार काम करते हैं। ऐसे में आपको अलग से विज्ञपान भी मिल सकते हैं और विज्ञापन की मदद से आपकी मोटी कमाई होने वाली है। लेकिन फिर वही बात आती है कि इससे कमाई करने के लिए आपको बहुत अच्छा कंटेंट क्रिएट करना होता है।
Viral Post
सोशल मीडिया से कमाई के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको वायरल पोस्ट के बारे में सोचना चाहिए। कई ऐसे यूजर्स भी हैं जिनकी पोस्ट काफी वायरल होती है और वह डायरेक्ट लोगों से कमाई कर रहे हैं। ऐसे में आपके लिए ये तरीका भी काफी अच्छा हो सकता है, लेकिन आपको काफी अच्छा कंटेंट क्रिएट करना होता है। इसलिए जब भी आप ये यूज करें तो हर चीज का बहुत बारीकि से ध्यान रखना चाहिए।
Reels se होगी कमाई
अगर आप Instagram Reels के बारे में समझ रखते हैं तो इससे सीधे कमाई कर सकते हैं। इंस्टाग्राम रील्स पर बेहद शॉर्ट वीडियो शेयर करने पड़ते हैं। ये शॉर्ट वीडियो आपकी कमाई का जरिया बन सकते हैं। हालांकि कमाई शुरू करने से पहले आपको इसके बारे में अच्छी तरह से पढ़ना पड़ेगा। इंस्टाग्राम की पॉलिसीज के बारे में जानकर आप इससे कमाई कर सकते हैं।
Sell Instagram Account
instagram make money यह तरीका भी काफी पोपुलर हो रहा है जिसमे लोग एक साथ लाखो रुपये कमा रहे है| वे एक Niche/Topic पर Instagram अकाउंट बनाते है और अच्छे खासे फोलोवर्स होने पर अपने अकाउंट को सेल कर देते है – जिसके बाद आगे यह प्रोसेस चलती रहती है|
Instagram Account कितने मे बिकेगा यह उसके Followers और Niche पर निर्भर करता है| अगर आपके पास वाकई बहुत ज्यादा Number of Followers है तो आप अपने Bio मे ही Account For Sold लिखकर Contact id दे सकते है या फिर Direct Message के लिए भी कह सकते है|
Sponsored Post
जब आप किसी दूसरे के ब्रांड या प्रोडक्ट को अपने Instagram Reel, Story या Post से प्रमोट करते है तो उसके बदले मे वो आपको पैसे देता है उसे Sponsored Post कहा जाता है|
इसे एक Example के तौर पर देखे तो मान लीजिए की आपके पास एक Instagram Account है जहां आप Fashion से रिलेटेड कॉन्टेन्ट पोस्ट करते है और उस अकाउंट पर 1 लाख फोल्लोवर्स है| ऐसे मे कोई Flipkart, Amazon, Myntra या Meesho का Seller आपसे यह कह सकता है की आप उनके प्रॉडक्ट को अपनी Intstagram Post या Reel के माध्यम से प्रमोट करे और उसके लिए आप उनसे पैसे चार्ज करेंगे|
हम ने जो आप को How to Earn Money From Instagram in Hindi Instagram se paise kaise kamaye से पैसे कमाने के तरीके बताए हैं आप उन का प्रयोग कर के अच्छा खासा पैसा बना सकतें है कितने ही लोग हैं जो Instagram par वीडियो बना कर के पैसा कमा रहे हैं तो आप भी कोशिश कर सकते हैं यदि आप को डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हम से जुड़े रहे हम अपने Blog Digital Pustak par इसे आर्टिकल डालते रहते हैं