Affiliate Marketing in hindi

जानिए Affiliate Marketing in Hindi क्या है और इन्हें कैसे करें?

Affiliate Marketing in Hindi क्या है, कैसे काम करता है और इससे पैसे कैसे कमाए को ले कर आपके मन में बहुत सारे doubts होंगे. आज के विषय में हम उसी के ऊपर बात करेंगे. आजकल का ज़माना तो computer, internet और online shopping / marketing का ज़माना है.

Affiliate Marketing in hindi

जो लोग बहुत दिनों से online business कर रहे हैं उन्हें affiliate marketing के बारे में जरुर पता होगा या तो फिर सुना होगा. बहुत से blogger अपने blog में इसका इस्तेमाल करते हैं और कुछ blogger ऐसे भी हैं जो इसका इस्तेमाल अपने blog में नहीं करते, इसके बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे या तो उन्हें affiliate marketing के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं होता या तो फिर वो ऐसा सोचकर हिचकिचाते होंगे की क्या इसका इस्तेमाल अपने blog में करना सही होगा या नहीं।

यह Digital Marketing का एक बेहतरीन तरीका है जो की online sales generate करने और passive income कमाने की बहुत ही popular strategy है। आज हम affiliate marketing क्या है? एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करते हैं? इसके क्या फायदे हैं? आदि के बारे में बात करने वाले हैं।

👉👉 डिजिटल मार्केटिंग क्या है

एफिलिएट मार्केटिंग करने के फायदे ?

  1. बिलकुल Free या बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं

    ज्यादातर affiliate programs Free to join होते हैं यानी आपको किसी भी प्रकार की पेमेंट करने की जरुरत नही है। आप बस free account बना कर हजारों की संख्या में से अपनी niche या सुविधा के अनुसार products या सर्विस का चुनाव कर सकते हैं।

  1. Low Risk बेहतरीन Returns

अगर इस business में risk की बात करें तो बहुत ही कम है, अगर आप successful नही हो पाते हैं तो आपको सिर्फ उतना ही नुकसान होगा जितना आपने मार्केटिंग या वेबसाइट पर invest किया है।

लेकिन अगर हम (Return of Investment) ROI की बात करें तो affiliate marketing में काफी बड़े returns मिल सकते हैं।

3 एक बेहतरीन Passive Income Source

यह एफिलिएट मार्केटिंग का सबसे बड़ा advantage है। इससे आप बेहतरीन पैसिव इनकम generate कर सकते हैं। अगर आप एक affiliate marketing website या blog बना लेते हैं तो वहां से आपको कभी sales आ सकते हैं actively काम करें या न करें।

3 तरीके से Earn ₹1 लाख/Month Affiliate Marketing

  1. Affiliate Marketing from YouTube  

    आजकल ज्यादातर लोग वीडियो देखना पसंद करते हैं आपको आजकल बहुत सारे वीडियोस ऐसे मिलेंगे जिसमें मोबाइल फोन का रिव्यू किया गया हो और ऐसे वीडियो को लोग काफी पसंद भी करते हैं और परचेज भी करते हैं. अगर आप ही अपनी मार्केटिंग करना चाहते हैं वह भी बिना वेबसाइट के तो Youtube सबसे अच्छा तरीका हो सकता है          इसके लिए आपके पास कुछ प्रोडक्ट होना चाहिए जिसका आप इंटरव्यू कर सके यह तरीका लोगों को काफी पसंद आता है और इस तरीके से काफी सारे लोग लाखों रुपए तक कमा रहे हैं

2 Bloging कर के

आज के वक़्त में affiliate marketing से बहुत से blogger जुड़े हुए हैं और अच्छी खासी income भी कर रहे हैं, affiliate market के जरिये blog से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है. Affiliate marketing से income करने के लिए हमें कोई भी एक affiliate program में जाकर register करना होगा।

Register करने के बाद उनके द्वारा दिए गए ads और products के link को हमें अपने blog पर add करना होगा. हमारे blog पे आने वाले कोई भी visitors जब उस ad पर click करके product को खरीदेगा तो हमें कंपनी के owner से उसका commission मिलेगा।

3. Affiliate Marketing from Telegram 

 

दोस्तों इससे पहले हमने आपको बताया था कि Telegram App के बारे में बताया था, तो अगर आप लोगों को नही पता है कि टेलीग्राम एप्प क्या है तो आप पहले उस आर्टिकल को पढ़ लें ताकि आपको पता चल जाये कि टेलीग्राम क्या है।

अब में आपको बताता हूं टेलीग्राम एप्प से पैसे कैसे कमाए। टेलीग्राम एप्प से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक Telegram Channel बनाना होगा।

आप किसी भी टॉपिक पर टेलीग्राम चैनल बना सकते हैं, जिससे जुड़ी जानकारी आप अपने  Subscribers को देना पसंद करें।

आप News Telegram Channel, Tech Tips, Earn Money Online, Etc. किसी भी टॉपिक पर चैनल बना सकते हैं जो एक यूजर को पसंद आये।

जब आप चैनल बना लेते हैं, तो उसके बाद आपको उस चैनल का लिंक अपने Social Media Accounts पर शेयर करना है,

Affiliate Program join करने से पहले इन चीज़ों का ख़ास ख्याल रखें

उसमें क्या banners available हैं

1 Promotional matter में क्या सुविधा उपलब्ध है

2 Affiliate control panel है या नहीं

3 Minimum payout कितनी है

4 Payment method क्या क्या हैं

5 Tax form की जरुरत होती है या नहीं

इन सभी factors के बारे में पहले से जानने में ही आपकी भलाई है क्यूंकि इनसे आपको उनके विषय में बहुत कुछ जानने को मिलेगा जो की आपको ये decide करने में मदद करेगा की क्या आप इन particular products को promote करने के लिए तैयार है भी या नहीं।

उदहारण के तोर पर अगर आप कोई seasonal product select करते हैं और उनकी minimum payout करीब $1000 हैं. तब आपको ये sure होना पड़ेगा की क्या आप ये target उस particluar season में achieve कर सकते हैं या नहीं. अगर हाँ तो ठीक है और अगर नहीं तब आपको इसके बारे में पहले ही तैयार हो जाना चाहिए।

तो आज किसBlog में हमने जाना की एफिलिएट मार्केटिंग से आप कैसे पैसे कमा सकते हैं वह भी बिना वेबसाइट की (Affiliate Marketing in hindi ) मुझे लगता है इस Blog  को अगर आपने पूरा पढ़ लिया होगा तो आपके इस सवाल का जवाब आपको जरूर मिल गया होगा

 

इस आर्टिकल से अगर आपको थोड़ा सा भी मदद मिला हो या फिर इससे थोड़ी सी भी Earning हुई हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर से बताएं और अगर आपको कोई भी सजेशन है तो वह भी हमें जरूर बताएं.

जानिए Chat GPT से पैसे कैसे कमाए? क्या है और इन्हें कैसे करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *